August 5, 2019, this date is recorded in the history of India ... This date is the date the Central Government announced the abolition of Article 370 in the Parliament. At the same time, Kashmir was also divided into two union territories. On August 5, 1 year of this case is nearing completion. In view of the situation, the administration imposed curfew on the basis of "strong information" regarding violence and demonstrations before the first anniversary.
5 अगस्त 2019 ये तारीख भारत के इतिहास में दर्ज है..ये तारीख वो तारीख है केंद्र सरकार ने संसद में अनुच्छेद-370 खत्म करने की घोषणा की थी। साथ ही, कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेश में भी विभाजित कर दिया था। आने वाले 5 अगस्त को इस मामले के 1 साल पूरे होने वाले हैं। हालात को देखते हुए पहली वर्षगांठ से पहले हिंसा और प्रदर्शनों के संबंध में ‘‘पुख्ता सूचना'' के आधार पर प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया।एसएसपी श्रीनगर से मिली सूचनाओं में बताया गया है कि आतंकी व अलगाववादी तत्व पांच अगस्त को कश्मीर में काला दिवस मनाने जा रहे हैं। वह किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने के साथ हिंसा भड़का कानून व्यवस्था का संकट पैदा कर सकते हैं।
#Artice3701year #Kashmircurfew #UnionTerritorycurfew